जिले के इस्लामपुर ग्राम पंचायत में बुरे हैं हाल
झुंझुनू, जिले की बड़ी ग्राम पंचायत इस्लामपुर में इन दिनों गांव के हर गली मोहल्ले में कचरे के ढेर आपको नजर आ सकते हैं। ग्राम पंचायत के प्रशासक लंबे समय से कार्यालय के कार्यों के में तो नाकारा साबित हो ही चुके हैं इसके साथ ही वर्तमान कोरोना संक्रमण बीमारी के संक्रमण काल में भी साफ-सफाई को लेकर पूरी तरीके से नाकारा साबित हो चुके हैं। बानगी के लिए वार्ड नंबर 4 में जलदाय विभाग की टंकी के पास गांव का संक्रमित कचरा डाला जा रहा है इस टंकी से गांव के बड़े भूभाग के अंदर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए वॉल टंकी के बिल्कुल नीचे लगे हुए हैं। इन्हीं के पास पूरे गांव की गंदगी के साथ संक्रमित कचरा भी डाला जा रहा है। ग्राम पंचायत ग्राम की सफाई व्यवस्था को लेकर अपने आंख, नाक, कान सब बंद किए हुए बैठी है। वही आपको बता दें कि जिस स्थान पर यह कचरा डाला जाता है वह स्थान ऊंचाई पर है और वर्तमान में छोटे-छोटे अंतराल से बरसात भी हो रही है और यह संक्रमित कचरा आसपास के मोहल्लों में भी पहुंच रहा है जिसके चलते चलते संक्रमण फैलने की प्रबल आशंका बनी हुई है। संबंधित विभाग एवं ग्राम पंचायत इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जलदाय विभाग को चाहिए कि वह टंकी के बने हुए क्षेत्र को किसी भी प्रकार से जाली इत्यादि लगाकर कवर कर ले। इसके साथ ही वर्तमान महामारी के प्रकोप में वह अज्ञात कचरा डालने वाले लोगों के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करवा सकती है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ऐसे लोगों की पहचान प्रशासन को कराएं जो कचरा यहाँ पर डालते है।यहां पर खुले में कचरा डाला जा रहा यह स्थान घनी आबादी के बीच स्थित है इस जगह से यदि संक्रमण का फैलना शुरू हो गया तो प्रशासन के हाथ पांव फूलना भी तय है क्योकि इस संक्रमित कचरे में कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल किये हुए संक्रमित मास्क भी यहाँ डाले जा रहे है।