चुरूताजा खबर

ग्राम रणधीसर में अभिनन्दन समारोह आयोजित

रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] निकटवर्ती ग्राम रणधीसर में आयोजित अभिनन्दन समारोह में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजपालसिंह, बीदासर विकास अधिकारी मनोज धायल व सुजानगढ़, उपखंड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया का देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत रणधीसर में कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजानगढ़ विकास अधिकारी दुर्गा ने की। समारोह में अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद चूरू मनीषा लेघा आरएएस, रेवन्त मूंड, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष जयराम जांगिड़, पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार, छापर पालिकाध्यक्ष महावीर खटीक, विकास अधिकारी चूरू दीनदयाल सुरोलिया, भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, रतनगढ़, देहात अध्यक्ष अर्जुनसिंह फ्रांसा, तहसीलदार सुजानगढ़, ब्रजेश मंगल जिला कोषाधिकारी चूरू देवीदत्त पारीक, छापर एसएचओ रामनारायण चायल, विकास रिणवां, संजय पुरोहित, मनोहर हारित विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि सरकार जन कल्याण की योजनाएं बनाने का काम करती है उन योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों सहित सीईईओ राजपालसिंह को कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास का अग्रज बताया। इस दौरान सरपंच भवानीसिंह को अगुवाई में सरपंच गोपालपुरा, बम्बू, सडु, आबसर, मलसीसर, ईयारा, अमरसर व ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा, पुष्प, गुच्छ, माल्यार्पण से स्वागत किया। कार्यक्रम में रामसिंह, मांगीलालसिंह, गोपालसिंह, परसाराम बावरी, मगसिंह, भूराराम, कुम्भाराम, भीकाराम, शंकरराम, कालूराम, पुरखाराम नायक, तेजपाल, भंवरलाल, सांवरराम, परमेश्वर, जगदीश जाट, चन्द्राराम मेघवाल, परताराम, देवीलाल मेघवाल, भगवानाराम मेघवाल, मांगीलाल लुहार, रामनिवास सांई, उपसरपंच बहादुरसिंह, जोधसिंह, नरसाराम खारिया, भागीरथसिंह, भंवर सिंह, पन्नाराम, सुरजाराम, सांवराराम, नेमाराम, परमेश्वर बावरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम पारीक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button