ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ 5 अप्रैल को चूरू तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण करेंगे एवं 7 अप्रैल को तारानगर तहसील क्षेत्र व चूरू शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक ग्राम खारिया, मोलीसर बड़ा, नाकरासर, रामदेवरा, बालरासर आथूणा, कुनसीसर एवं रामपुरा बास का भ्रमण कर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण करेंगे तथा 5 व 6 अप्रैल को रात्रि विश्राम चूरू में करेंगे। पंचायती राज मंत्री 7 अप्रैल को प्रातः 11 बजे राजपुरा (तारानगर) में पानी की टंकी का शिलान्यास, आपणी योजना के तहत घर-घर पेयजल योजना कनेक्शन का लोकार्पण, राजपुरा से ढाणी पूनिया तक सड़क एवं गौरव पथ का लोकार्पण, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कमरों का शिलान्यास, पटवार भवन का लोकार्पण, किसान सेवा केन्द्र का लोकार्पण एवं किसान भण्डारण गृह का लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री 7 अप्रैल को दोपहर 2 बजे दादाबाड़ी चूरू में लैपटॉप एवं स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सायं 5 बजे भाट बस्ती, अग्रसेन नगर चूरू में सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।