ताजा खबरसीकर

महर्षि परशुराम महाविद्यालय में नवागंतुक विधार्थियों का अभिनन्दन व सांस्कृतिक समारोह आयोजित

दांतारामगढ़, लिखा सिंह सैनी] दांता के महर्षि परशुराम महाविद्यालय में बुधवार को नवागंतुक विधार्थियों का अभिनन्दन व सांस्कृतिक समारोह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों व महाविद्यालय के निदेशक द्वारा गणेश जी, मां सरस्वती, परशुरामजी के समकक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक सुरेश शर्मा, सचिव डा. बालमुकुंद दीक्षित ने आये हुए सभी आगुंतक मेहमानों का महाविद्यालय की ओर से हार्दिक अभिनंदन व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कॉलेज संरक्षक ने मेहमानों का आतिथ्य सत्कार किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। वहीं गजेन्द्र सुतली तथा कमलेश कुमावत राजस्थानी तथा उनकी टीम के द्वारा तेजाजी महाराज के भजनों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई, गजेन्द्र सुतली द्वारा जीवित सांपों के साथ तेजाजी महाराज के गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई जिसमें वहां उपस्थित सभी ने सहारना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखावाटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर भागीरत मल बिजारनिया ने विधार्थियों से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सीखने व स्वयं में विकास करने के लिए है, जिससे लीडरशिप करनी होती है, तथा कोलेज से अपील की कि कल्चर पर प्रोग्राम समय समय पर किया जाये। कल्चर प्रोग्राम मनोरंजन के लिए नहीं है , यह सीखने के लिए है। संगीत में स्वर और लय के अनुसार प्रस्तुति दी जाती है, नृत्य के जनक शिवजी के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि हमारा संगीत बहुत पुराना है इस को आगे बढाए। इंद्रा चौधरी ने कहा कि कोलेज लाइफ बहुत महत्वपूर्ण है, यह समय बहुत कीमती है जिसका सदुपयोग विधार्थियों को करना चाहिए। शसक्त नारी पर घर, परिवार और सामाजिक जिम्मेदारी होती है।

महाविद्यालय के निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में नवागंतु छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। निदेशक ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेखावाटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर भागीरत मल बिजारनिया रहे साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा सेवानिवृत्त पूर्व आईजी तथा इंदिरा गठाला पूर्व जिला अध्यक्ष, नवरंग चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान कॉलेज निजी संघ, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रहे कमल सिखवाल, स्वास्थ्य शासन मंत्री वित्तीय सलाहकार महेश तिवाड़ी, प्रधान गेंद कंवर, प्रभु सिंह गोगावास, गोविंद सिंह लांबा, रामसिंह उमड़ा, मधु कुमावत, राजेंद्र धीरजपुरा, प्रकाश भाखर जिला अध्यक्ष राजस्थान निजी कॉलेज संघ, सुभाष भारती, मूल सिंह अलोदा, शकुंतला कुमावत, सुनील अनावड़िया, बाबूलाल हलदुनिया, डा खेताराम कुमावत, रामगोपाल बासनिवाल, रामेश्वर लाल जलिन्द्रा सहित स्थानीय महाविद्यालय के निदेशक प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम प्रोग्राम के दौरान महाविद्यालय के 35 विद्यार्थियों का जो नेशनल तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं उनका सम्मान किया गया। महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें आए हुए सभी लोगों ने काफी सराहना की । आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम को बहुत ही शानदार और उत्साहित प्रोग्राम बताया । महाविद्यालय के निदेशक ने भविष्य में भी ऐसे ही प्रोग्राम महाविद्यालय में करता रहेगा इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बालमुकुंद शर्मा, सहित स्टाफ उपस्थित रहे। मंच संचालन पीडी कुमावत ने किया।

Related Articles

Back to top button