अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

गुड्डियों से खेलने की उम्र में मार्शल आर्ट के किक लगा रही है झुंझुनू की बेटी

तीन साल की बच्ची ठीक से गुड्डियों से भी खेलना नहीं जानती है इस उम्र से झुंझुनू की तान्या योगी मार्शल आर्ट में किक लगाने शुरू कर दिए थे। आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के युग में बेटियां जहा नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है वही झुंझुनू की इस बेटी ने पांच साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया जो बेटे युवावस्था तक ही मुश्किल से कर पाते है। जी हाँ, हम बात कर रहे है भारत की सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट धारी तान्या योगी की। जिसने साउथ कोरिया से आयोजित परीक्षा को मात्र 5 साल 2 महिने व 29 दिन की उम्र में पास की है। इससे पूर्व तान्या अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज करवा चुकी है। तान्या ने मात्र 3 साल की उम्र से ही ताईक्वाडों सीखना शुरू कर दिया था। तान्या को बचपन से ही खेलने का शौक है। तान्या योगी ने नेशनल ताईक्वाडों प्रतियोगिता कर्नाटक में 16 भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और इसके अलावा 5 साल की उम्र में वर्ल्ड ताईक्वाडों हंमदाग नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2017 में नेशनल मुथाई चैंपियनशिप देहरादून में स्वर्ण पकद प्राप्त किया। वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय सेपक तकरा प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गौरतलब है कि तान्या योगी जिला मुख्यालय झुंझुनू स्थित योगी स्पोर्ट्स क्लब के निदेशक सुभाष योगी की बेटी है। तान्या को देखते ही बरबस ही मुँह से निकल जाता है कि म्हारी छोरियां छोरा स के कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button