झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गुढा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं करते बल्कि दिल के साथ दिमाग लगाकर सफलता हासिल करते हैं – विरेन्द्र प्रताप सोहू

गुढ़ा पब्लिक स्कूल गुढ़ा गौड़जी ने बारहवीं विज्ञान , वाणिज्य , कृषि विज्ञान एवं कला संकाय में श्रेष्ठ परिणाम देने के बाद 10 वीं परीक्षा परिणाम में भी यह साबित कर दिया की जीपीएस परीक्षा परिणामों में सबसे बेहतरीन है। संस्था के चेयरमैन संपत बेनीवाल व सचिव ललित अग्रवाल ने कहा की हमारे विद्यार्थी श्रेष्ठ परिणाम रहने के पीछे मुख्य कारण यह है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी नियमित व बिना तनाव के बेलेन्सड अध्ययन करते हैं। विद्यालय टाॅपर विद्यार्थी अभिषेक माहिच ने 96.83 प्रतिशत, नीरज कुमार ने 96.33 प्रतिशत, मुस्कान सैनी ने 96.00प्रतिशत, हिमांषु देवठिया ने 95.50 प्रतिशत, पिंकी गुप्ता ने 95.33 प्रतिशत, लक्ष्य पूनिया ने 95.17 प्रतिशत, पुनित कुमार ने 95.17 प्रतिशत, इषिता सैनी ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। 95 प्रतिशत से अधिक 8 विद्यार्थी है जो जिले में किसी एक स्कूल की सर्वाधिक संख्या है, एवं 90 प्रतिशत से अधिक 18 विद्यार्थी रहे। 10वीं के नतीजों में पिछले परिणामों की तरह इस बार भी जीपीएस ने झुझुनू जिले मंे गुणात्मक परीक्षा परिणाम के साथ अद्वितिय कीर्तिमान
स्थापित किये हैं। प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सोहू ने स्कूल के परीक्षा परीणाम में बेहतरीन सफलता के राज खोलते हुए बताया की यहाँ के विद्यार्थी घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं करते जबकी दिल के साथ दिमाग लगाकर सफलता हासिल करते हैं। जीआईस के प्राचार्य रोहिताष्व डूडी ने कहा की सत्र दर सत्र विद्यालय के परीक्षा परिणामों का बेहतर होना विद्यालय की कुशल अनुभवी टीम के प्रयास व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है। इस दौरान अनेक अभिभावक गण विधाधर सैनी, जगदीश सैनी, विद्याधर बेनीवाल, विनोद सैनी, मक्खनलाल सैनी, मानाराम नटवाड़िया, जगदीश गढ़वाल, राजेन्द्र प्रसाद आदि कई उपस्थित थे एवं राजेन्द्र स्वामी , उम्मेद सिंह , नरेन्द्र मेहरा, रमेश गावड़िया, मुरलीधर स्वामी, विजेन्द्र जाखड़, ईश्वरलाल सैन, मूलचंद ,जगदीश देवठिया,रणवीर स्वामी, राकेश खेदड़,विजेश जांगिड़,सुमेर सिंह मो. इशाक, सुमित अग्रवाल, सत्यवीर शेखावत, राजेश ढ़ाका, अमन बेनीवाल आदि स्टाॅफ के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button