सीकर,गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर सीकर जिले में भी जम कर हंगामा हुआ। गुर्जर समाज द्वारा 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को सीकर जयपुर हाइवे पर गोरिया गांव के पास जाम लगा दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जाम कर रहे प्रदर्शनकारियो के बीच आपस में झड़प हो गयी। हाइवे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो गुर्जर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांज कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। इस दौरान हाईवे पर खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे भी टूट गए। बाद में पुलिस ने हाईवे के दोनों साइड में हल्का बल प्रयोग कर वहां हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर वहां से भगा दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हंगामे के बाद हाईवे को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।