चुरूताजा खबरपरेशानीहादसा

बाजारों में विचरण कर रहे आवारा पशु राहगिरों के लिए बने जी का जंजाल

कस्बे के बाजारों में विचरण कर रहे आवारा पशु राहगिरों के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं और आये दिन कोई न कोई इनके आन्तक का शिकार हो रहा है। मंगलवार को रात्रि 8:50 बजे गांधी चौक के पास कुछ आवारा सांडों की अचानक लड़ाई शुरू होने के कारण एक 58 वर्षिय नोरतनमल पुत्र उदाराम प्रजापत निवासी वार्ड न.19 अपनी स्कूटी पर अन बेलेंस हो कर गिरने से घायल हो गये। जिनकी रात्रि में ही उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों एवं वहां लगे सीसीटी कैमरे के अनुसार नोरतनमल अपने पोते के साथ घण्टाघर की तरफ जा रहे थे की एसबीआई बैंक की गली के पास लड़ते हुए सांड आ गये। जिन्हे देख स्कूटी अनबेलेंस हो गयी और वे गिर गये। जिन्हें वहा खड़े राजू खोखर ने उठा कर तुरन्त राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में तुरन्त बीकानेर रैफर कर दिया। लेकिन उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गयी। मुख्य बाजारों और गलियों में घूम रहे इन आवारा सांड की लडाईयों की चपेट में आकर अनेक लोग घायल होकर अपनी जान गंवा चुके हैं और कई अपंग हो चुके हैं लेकिन प्रशासन इसके प्रति संवेदनशील नजर नहीं आ रहा है। यहां गोशाला द्वारा सवाई रोड़ पर सांड शाला का निर्माण करवाया जा चुका है लेकिन नगर पालिका द्वारा कस्बे के इन आवारा सांडों को वहां तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण ऐसी दुर्घटनाऐं बढती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button