चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

निशुल्क चिकित्सा एवं जाचं परामर्श शिविर का आयोजन

झुंझुनूं में बुधवार को पुलिस चौकी मण्डावा मोड़ परिसर में निशुल्क चिकित्सा एवं जाचं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीके जिला अस्पताल के फिजिशियन एवं डाईबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश राहड़ ने अपनी एनसीडी टीम के साथ शिविर लगाया। जिसमें वायु प्रदूषण, धूम्रपान एवं आधुनिक जीवनशैली के खतरों से अनजान टैक्सी ड्राइवर्स के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरिजों की डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय, कैंसर एवं लकवा श्वास बीमारी की नि:शुल्क जांच की गयी। शिविर में कुल 356 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में जिला कलेक्टर रवि जैन, अपर जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद, सीटी सीओं ममता सारस्वत, प्रशिक्षु विजेता जाखड़, आयुक्त विनयपाल, पुलिस चौकी इंचार्ज बुद्धिप्रसाद, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष कैलाश पंडित आदि मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button