ग्यारह दिनों से आमरण अनशन पर बैठे बंसल ने दी बड़ा कदम उठाने की चेतावनी
नायब तहसीलदार छानी बड़ी को सौंपा ज्ञापन
भादरा, [सत्यनाराण भाखर ] छानीबड़ी में चल रहे आमरण अनशन पर सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल 11 वे दिन भी बैठे रहे। वही अंजनी बंसल द्वारा नायब तहसीलदार छानी बड़ी के मार्फ़त जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को दिए ज्ञापन के अनुसार भिरानी थानाक्षेत्र से सम्बंधित लगभग एक दर्जन मामलो में पुलिस द्वारा अपराधियो से मिलीभगत कर दूषित अनुसंधान किया जा रहा है व अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही की जा रही है। ज्ञापन के अनुसार भिरानी थाना में समय समय पर दर्ज मामले जो संज्ञेय अपराधों से सम्बंधित है जिसमे कई मामले तो सालों से लंबित चल रहे है। भिरानी पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नही हो रही है। जब तक भिरानी थानाधिकारी राजाराम लेघा, डीवाईएसपी भादरा राजीव परिहार व अन्य दोषी जांच अधिकारियों को निलंबित नही किया जाता व सभी मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही की जाती। वे अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे, जल्द ही कार्यवाही नही हुई तो आत्मदाह करने पर मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि अगर सरकार अब भी नही जागी तो वे कोई बड़ा कदम उठाएंगे। आमरण अनशन के समर्थन में धरने पर आज सुनील,जयनारायण, मोहनलाल,सांवरमल,महेन्द्र,आदि बैठे।