ताजा खबरसीकर

गांव के प्रवासी व्यक्तियों के 34 घरों पर होमक्वारेंटाईन सर्तक कार्ड चस्पा किया

14 दिन का होम क्वारेंटाइन के निर्देशों की करवायी पालना

सीकर, सांवलोदालाड़खानी गांव में पिछले एक माह से दूसरे प्रदेशों में रह रहे 34 प्रवासी गांव आने पर उनकों होमक्वारेंटाइन करके उनके घरों पर निगरानी दल के सदस्यों ने सर्तक कार्ड चस्पा कर उनकों होमक्वारेंटाइन कर के उनके घरों पर निगरानी दल के सदस्यों ने सर्तक कार्ड चस्पा किया जिसमें 14 दिन का होम क्वारेंटाइन के निर्देशों की पालना करवायी। निगरानी दल के प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व ग्राम पंचायत सांवलोदाधायलान के पीईईओ एवं प्रधानाचार्य बीरबल बिजारणियां ने सभी सदस्यों की बैठक लेकर कोविड-19 संक्रमण रोक के लिए सरकारी आदेशों की सख्ती से पालना के निर्देश दिये। होम क्वारेंटाइन में रहने के नियमों की अवहेला करने पर कठोर कार्यवाही करने की जानकारी तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा समय पर निर्धारित प्रपत्रों की सूचना भिजवाने की व्यवस्था करें और गांव में सामाजिक दूरी की पालना करवाने के लिए गणमान्य नागरिकों से मिलकर उनकों इस संबंध में समझाने व सहयोग की अपील करने की बात कही। निगरानी दल में बीएलओ चिंरजी लाल शर्मा एआयुर्वेदिक परिचारक सुभाष भार्गव एवं चिकित्साकर्मी सुभिता देवी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button