चुरूताजा खबर

सरदारशहर में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सरदारशहर में रविवार रात 9 बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। उपखंड इलाके के कई गांव बोधेरा, ढाणी तेतरवाल, मेहरी, कीकासर शाहिद करीबन एक दर्जन से अधिक गांव में बरसात के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। ढाणी तेतरवाल में जबरदस्त ओलावृष्टि होने के कारण मोठ, ग्वार, मूंग आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है। इसे एक दिन पहले मौसम विभाग ने राजस्थान की अधिकतर जिलों में तेज बरसात होने की संभावना जताते हुए आमजन को अलर्ट किया था। साथ ही किसानों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए थे। यह हल्की बारिश होने से हल्की ठंड की शुरुआत भी हो चुकी है।

आसमान में बादल छाए हुए हैं पूरी रात को मौसम खराब होने के कारण आसमान में बिजली चमकती रही बादल गरजते रहे जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल खराब होने की चिंता सताती रही अगर आज इसी तरीके का मौसम रहा तो क्षेत्र में पक्की पकाई फसलों में काफी नुकसान देखने को मिलेगा।इस उपखंड में सबसे सर्वाधिक फसल 40 हजार हेक्टेयर में मूंगफली की फसल है जो अभी पक कर तैयार है किसान इस उपज को निकालने में लगे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम होने के कारण किसानों को चिंतित कर दिया है। अगर ऐसी स्थिति में यहां पर तेज बरसात हुई तो किसानों की फसल फिर पक्की हुई बर्बाद हो जाएगी। अगर इसी स्थिति में मौसम का सिलसिला जारी रहा तो कृषि उपज मंडी में भी आज सभी अनाजों की बोली बंद रखी जाएगी। हालांकि सरदारशहर एसडीएम हरि सिंह शेखावत ने किसानों से अपील की है कि अपनी ऊपर को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को अलर्ट रहना चाहिए क्योंकि अभी बरसात होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button