जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय के पीछे
सुजानगढ़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय के पीछे स्थित पंप हाउस के पास पानी की लाईन शुक्रवार को सुबह लीक हो गई। जिसके चलते हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस घटनाक्रम से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर स्थित परिसर में पानी भर गया। बाद में जब इस बात का पता अधिकारियों को चला तो सहायक अभियंता कैलाश माली मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को लगाकर वाल्व ढूंढने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने जमीन खोदी तो वाल जल्दी से नहीं मिला। कुछ देर बाद महावीर नामक कर्मचारी वहां पर आया तो पता चला कि वाल्व अमुक जगह पर स्थित है। जब तक वाल्व का पता लगाकर वाल्व बंद किया गया, तब तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका था। दूसरी ओर सहायक अभियंता कैलाश माली ने मीडीया द्वारा जानकारी चाहने पर बताया कि यह हमारा काम नहीं था, हमने तो केवल सहयोग किया है। अगर कोई जानकारी चाहिए तो आणपी योजना से करिये। वहीं आम लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां जलदाय विभाग के कार्यालय में ही हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, वहीं कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई पांच-छ: दिनों से होती है, इसलिए पानी व्यर्थ न बहकर घरों में जाये तो ज्यादा उपयोगिता सुनिश्चित हो सकती है।