झुंझुनूताजा खबर

34 साल बाद लोयल में शहीद शीशराम काजला की मूर्ति का अनावरण

वीरांगना रजो देवी का किया सम्मान

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)।उपखंड के गाँव लोयल में 34 साल बाद शहीद शीशराम काजला की मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच महेंद्र सिंह काजला ने की । समारोह में मुख्य अतिथि खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर थी। विशिष्ट अतिथि श्रवणदत्त नरनोलिया, कैप्टन शेरसिंह निर्माण, कुरड़ाराम पूर्व सरपंच बिशनपुरा ,पूर्व सरपंच कुंभाराम लोयल थे।प्रधान ने कहा शहीद देवताओं के समान होते हैं। हमें उनका देवताओं की तरह पूजन करना चाहिए। घर का कोई भी काम करने से पूर्व उनके आगे श्रद्धा से नतमस्तक होने से कार्य पूर्ण हो जाता है ।वीरांगना पत्नी रजो काजला ग्रहणी है ।उनका साल एवं माला पहनाकर प्रधान मनीषा गुर्जर ने सम्मान किया।शहीद के भाई विनोद काजला ने बताया शहीद शीशराम का जला 20 .9. 1982 झुंझुनू में भर्ती होकर आगरा में ट्रेनिंग के बाद जोधपुर राई का बाग यूनिट पैरा 10 में ड्यूटी ज्वाइन की । फिर भारत एवं श्रीलंका के समझौते के तहत भारत से 1987 में श्रीलंका में शांति सेना भेजी गई वहां 11 अक्टूबर 1987 को भारतीय शांति सेना श्रीलंका के जाफना को लिटे आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन पवन शुरू किया ।ऑपरेशन पवन के दौरान 5.5 .1988 को जाफना यूनिवर्सिटी के ग्राउंड के अंदर तमिल आतंकवादियों से मुठभेड़ सामना करते हुए उनको गोली लगी और वे वीरगति को प्राप्त हो गए। जोधपुर से पेरा यूनिट 10 से आए स्पेशल फोर्स कमांडो रजनीश कुमार, कमांडो होशियार सिंह, कमांडो विमलेश कुमार, कैप्टन सुभाष चंद्र चाहर , ओम प्रकाश पूनिया ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।समारोह को अनेक लोगों ने संबोधन किया ।इस अवसर पर विनोद काजला, कैप्टन मोहर सिंह ,सुरेश काजला, सुभाष काजला ,सूबेदार शीशराम काजला, हवलदार रोहतास काजला, हवलदार हंसराम लाम्बा, रामलाल काजला ,गुरुदयाल कुलहरि, पृथ्वी सिंह काजला, रामवीर काजला, बलबीर काजला ,मुकेश दाधीच, बनवारीलाल पंच, सभाचंद्र ढ़ाका ,सावर मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button