डॉ.भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन
आभावास में
बावड़ी [अरविन्द कुमार ] ग्राम आभावास के रेगर मोहल्ले में शुक्रवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पुन्यथिति पर पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खाटूश्यामजी नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी व अध्यक्षता सरपंच मोहन लाल कुलड़िया ने की। विशिष्ठ अथिति में लालचंद मुंडोतिया,विकास सबल पूर्व जिलाध्यक्ष रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ एवम डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय समिति आभावास थे। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी ने समाज मे हो रही कुरीतियों के बारे में बताया एवम लालचंद मुंडोतिया ने समाज के नोजवानो को बाबा साहेब के पदचिन्हो पर चलने का संदेश दिया। साथ ही दहेज प्रथा का विरोध किया। सरपंच मोहन लाल कुलड़िया ने सामुदायिक भवन का उपयोग पुस्तकालय के रूप में करने के लिए रैगर समाज का आभार व्यक्त किया। अश्वनी सोनी ने सद्भावना के रूप में बाबा साहेब के विचारो को अपनाने का संदेश दिया। पुस्तकालय समिति के सलाहकार लालचंद मुंडोतिया व बिरदीचंद मुंडोतिया ने बताया की समाज के प्रत्येक गरीब परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा व गाइड लाइन मिलेगी तो प्रत्येक घर से अम्बेडकर बन सकता है।