ताजा खबरशिक्षासीकर

हमारी योजनाओं से आगे बढ़ रही बेटियां- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि बालिका शिक्षा पर हमारी सरकार का विशेष फोकस है। कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। हम वह हर कोशिश कर रहे हैं जिससे हमारी मेधावी बेटियां विदेश और देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में पढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। सीकर जिले की बालिका भानुप्रिया का उदाहरण देते हुए उन्होेंने कहा कि इस छात्र की अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है।
श्रीमती राजे शुक्रवार को सीकर जिले के नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के पाटन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं विभिन्न वर्गाें के लोगों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि साइकिल और लैपटॉप वितरण, गार्गी पुरस्कार, आपकी बेटी जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर दूर-दराज में रहने वाली हमारी बालिकाएं भी देश में सफलता के कदम चूम रही हैं। उन्होंने अधिकारियों कोे निर्देश दिए कि वे महिला सशक्तीकरण को समर्पित इन योजनाओं का लाभ पात्र बालिकाओं तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button