ताजा खबरसीकर

हनुमान गढ़वाल बने दांतारामगढ़ सहकारी समिति के अध्यक्ष

चांद कुमावत उपाध्यक्ष चुने गए

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] ग्राम सेवा सहकारी समिति दांतारामगढ़ के चुनाव में हनुमान गढ़वाल अध्यक्ष चुने गए है जबकि चांद कुमावत उपाध्यक्ष चुने गए हैं। दांतारामगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के 12 वार्डों के लिए 4 सदस्य पहले निर्विरोध चुने गए जबकि 8 वार्ड के चुनाव सोमवार को हुए। मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। इसमें अध्यक्ष पद के लिए हनुमान गढ़वाल व शिवकुमार के बीच एवं उपाध्यक्ष के लिए चांद कुमावत व किरण देवी के बीच मुकाबला हुआ। दोनों को ही 6-6 मत मिले। इसके बाद लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में हनुमान गढ़वाल अध्यक्ष एवं चांद कुमावत उपाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के बाद दांतारामगढ़ कस्बे में विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें पूर्व उप प्रधान बसंत कुमावत, पूर्व उपसरपंच राधेश्याम भाटी सहित नवनिर्वाचित ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

हनुमान ने हनुमान के लगाई धोक

ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बनने के बाद हनुमान गढ़वाल ने दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर स्थित बालाजी के मंदिर में हनुमानजी के धोक लगाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान गढ़वाल ने बताया कि मंगलवार होने के कारण उन्हें बालाजी पर पूरा विश्वास था। उनका कहना है कि कैसे भी हो नतीजा उनके पक्ष में भी ही जाएगा और बालाजी ने उनकी बात रखी इसलिए वे बालाजी के धोक लगाने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button