ताजा खबरशिक्षासीकर

हैप्पीनेस वर्कशॉप ‘एलन जॉय डे’ आयोजित

सीकर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीेकर की ओर से मंगलवार को हैप्पीनेस वर्कशॉप ‘एलन जॉय डे’ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने काफी उत्साह से भाग लिया। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा गठित कोचिंग निगरानी समिति की बैठक में दिए निर्देशों की पालना करते हुए इस हैप्पीनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही दस दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कैम्प की शुरुआत भी हो गई।

एलन सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने मोटिवेशनल सेशन के साथ एलन जॉय डे की शुरुआत की। उन्होनें सरकार द्वारा संचालित इस मुहिम का स्वागत करते हुए इसे विद्यार्थियों के हित में बताया। पहले दिन ही सेशन में हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। सेशन में मेडिटेशन एवं ब्रीदिंग टेक्निक की प्रेक्टिस कराने के साथ सक्सेस टिप्स शेयर किए गए। इसके अलावा प्राणायाम आदि का अभ्यास भी कराया गया। इस मौके सहारण ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों डॉ. रजनी एवं डॉ. अभिषेक सहित पूरी टीम का स्वागत किया। दस दिवसीय लिविंग कैम्प के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button