गायत्री यज्ञ से होगी शुरुआत, अगले दिन हरितिमा से सजेगी हरियाली अमावस्या
दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी ] घाटवा क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन स्थल श्री घाटवेश्वर महादेव मंदिर में 59 दिवसीय सावन के चलते हरियाली अमावस्या पर विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत मंदिर के महंत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में पहले सावन की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को गायत्री यज्ञ के साथ होगी। अगले दिन हर ओर प्रकृति प्रदत्त हरितिमा रूपी हरियाली से हरियाली अमावस्या सजेगी, जहां घाटवा माधोगढ़ डूंगर पर स्थित मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या पर पहली बार मेले का आयोजन होगा। इसके लिए पिछले पन्द्रह दिनों से मंदिर कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है। मंदिर कमेटी के अनुसार सोमवती व हरियाली अमावस्या के अजब संयोग के अवसर पर महादेव का भव्य श्रृंगार करने के साथ मंदिर को हरी रोशनी से सजाया जाएगा। मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आनेवाले श्रद्धालुओं की ओर से दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया जाएगा तथा इस बीच रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक गायत्री यज्ञ होगा, जिसमें गायत्री मंत्राहुति होगी।
मंदिर कमेटी के सदस्य पं. मदनलाल शर्मा ने बताया कि उच्च आदर्शों को जीवन में प्रयुक्त करने के लिए किये गये संकल्पबद्ध प्रयासों को यज्ञ कहा जाता है। इससे सुक्ष्म जगत का शोधन होता है। दिव्य वातावरण बने इसके लिए गायत्री मंत्र का जाप किया जाता है। पं. शर्मा ने कहा कि मंदिर में चतुर्दशी को हरिद्वार से गायत्री परिवार के तत्वावधान में होनेवाले इस यज्ञ में याजक ध्यान मुद्रा में बैठकर सद्भाव की आहुतियां देंगे। इस मौके पर सामाजिक समरसता के तहत विवाहित, अविवाहित महिला-पुरुष सहित कई लोग रोग नाशक, अच्छी वर्षा होने सहित वातावरण की शुद्धता के लिए श्रद्धापूर्वक याजक के रूप में आहुतियां देने मंदिर पहुचेंगे। इस मौके पर प्रवासी कस्बेवासी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित होंगे। इसके अलावा मेला प्रबंधक सुरेश कटारिया ने मंदिर में भंवर सिंह बड़गुर्जर एंड धर्म जागरण समिति द्वारा रविवार शाम को सत्संग तथा सोमवार को भण्डारे का भी आयोजन होने की जानकारी दी। मेले में मिठाई, घरेलु सामान एवं खिलौने की विभिन्न दुकानें भी सजेगी।