अपराधताजा खबरसीकर

हथियारों के साथ डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार

अभियुक्तों से दो पिस्टल व सात कारतूस बरामद

सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अमनदीप सिंह कपूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेन्द्र शर्मा, कमल सिंह चौहान वृताधिकारी वृत सीकर ग्रामीण के नेतृत्व में जिला सीकर में अवैध हथियारों की बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ बाबत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 29 मार्च को रात्रि 10 बजे पलसाना बाईपास रोड़ पर स्थित एस आर पेट्रोल पम्प को लूटने के लिये पांच बदमाश हथियाराें के साथ योजना बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर थानाधिकारी ने मय जाप्ता के पलसाना बाई पास रोड पर एसआर पेट्रोल पम्प के पास पांच बदमाश अवैध हथियार व दो मोटरसाईकिलों के साथ पैट्रोल पम्प के पास बैठे मिले जो डकैती की योजना बनाते हुए पाये गये जिनको पकड़ने लगे तब दो बदमाश अंधेरे व भोगौलिक परिस्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये तथा तीन बदमाशाें को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश धर्मेन्द्र पुत्र केशरदेव जाति जाट निवासी दन्तुजला थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर, सुरेश कुमार पुत्र मुरलीधर जाति जाट निवासी सांवलोदा धायलान थाना सदर सीकर, सुदीप पुत्र फूलचन्द जाति जांगिड निवासी वार्ड नम्बर 25 चुडावास थाना नीमकाथाना जिला सीकर है। आरोपियों से दो पिस्टल, सात कारतूस, मिर्ची पाउडर, लोहे का पाईप, दो मोटरसाईकिल बरामद की गई है। इस कार्यवाही टीम में पवन कुमार चौबे थानाधिकारी पुलिस थाना रानोली, रिछपाल सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना रानोली मुकेश कुमार कांनिस्टेबल नं0 904 थाना रानोली, झाबरमल कांनिस्टेबल नं0 743 थाना रानोली, कमलेश कुमार कांनिस्टेबल नं0 1095 थाना रानोली,सुल्तान सिंह चालक कांनिस्टेबल नं0 1018 थाना रानोली शामिल रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button