अपराधचुरूताजा खबर

पाइप लाइन तोड़ने पर दर्ज हुई एफआईआर

चूरू में

जलदाय विभाग की ओर से विभागीय पाइप लाइन तोड़कर अवैध कनेक्शन के जरिए सिंचाई करने वाले एक किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि साहवा से ललानियां की तरफ 8 कि.मी दूरी पर किसान सुलतान पुत्र मनफूल ने 600 एमएमए पाइप लाइन ट्रेक्टर से तोड़कर नाला बना लिया तथा उसे सिंचाई कर रहा था तथा खेत में 900 एमएम पाइप लाइन पर चैंबर में अवैध कनेक्शन कर रखा था। इस पर ललानियां सहायक अभियंता रामनिवास ने साहवा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिला कलक्टर संदेश नायक ने पानी की चोरी, अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भिजवाने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 25 मार्च से इंदिरा गांधी नहर परियोजना में नहरबंदी चल रही है। अतएवः आमजन नहर बन्दी के दौरान पानी के उपयोग में मितव्ययता बरत कर पेयजल विभाग का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पाईप लाईन क्षतिग्रस्त नजर आने पर कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर अथवा नियंत्रण कक्ष प्रभारी तकनीकी सहायक राजेश जांगिड़ को, किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button