जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की
सीकर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने के षड़यंत्र का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा.अमनदीप कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला धमेन्द्र जाट, सुरेन्द्र निठारवाल ( 25), सदर थाना क्षेत्र के सुरेश जाट, नीमकाथाना थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप जांगीड़, नारनोल निवासी चन्द्रशेखर जांगीड़, लक्ष्मणगढ़ के प्रतापपुरा निवासी सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्रसिंह उूर्फ पिन्टू जाट एवं चन्द्रशेखर जांगीड़ वर्तमान में अलवर जेल में बंद है जबकि सुरेन्द्र निठारवाल जयपुर जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जेल में रहकर जेल से बाहर नवीन अपराधियों के सहयोग से फरार होकर लक्ष्मणगढ के एक उभरते हुये जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार सीकर के पलासना बाईपास पर गत 29 मार्च को पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किये गये बदमाशों से से की गई पुछताछ में इस षड़यंत्र का सच सामने आया है। पैट्रोल पम्प लूटने की योजना भी जनप्रतिनिधि की हत्या करने के लिये राशि का जुगाड़ करने की कड़ी में ही की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो पिस्तौल, सात कारतूस, दो बाईक, मिर्ची पाउड़र एवं लोहे के पाइप बरामद किया है। वही पुलिस आरोपियों से आगे की पुछताछ कर रही है। डॉ अमनदीप सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक सीकर के मार्गदर्शन में देवेन्द्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर कमल सिंह चौहान वृताधिकारी वृत सीकर ग्रामीण के नेतृत्व में जिला सीकर में अवैध हथियारों की बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ बाबत चलाये गये अभियान के दौरान 29 मार्च 2019 को रात्रि 10 बजे पलसाना बाईपास रोड़ पर पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए अपराधियों को मय हथियार व मोटरसाईकिल के गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से दो पिस्टल, सात कारतूस , मिर्ची पाउडर, लोहे का पाईप व दो मोटर साईकिल भी जब्त किये है। इनसे विस्तृत पूछताछ में एक हार्डकोर अपराधी के जेल से फरारी व सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ सर्किल के एक उभरते जनप्रतिनिधि व उद्योगपति की हत्या की योजना विफल करने में सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र केशरदेव जाति जाट निवासी दन्तुजला थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, सुरेश कुमार पुत्र मुरलीधर जाति जाट निवासी सांवलोदा धायलान थाना सदर सीकर, संदीप पुत्र फूलचन्द जाति जांगिड़ निवासी वार्ड नम्बर 25 चुडावास थाना नीमकाथाना जिला सीकर, सरेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र रिछपाल जाट उम्र 25 साल जाति जाट निवासी प्रताप पुरा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, मोन्टी उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र विरेन्द्र कुमार जाति जांगिड़ उम्र 23 साल निवासी हुडीना रामपुरा तह. नारनोल हरियाणा, सुरेन्द्र निठारवाल उर्फ प्रधान पुत्र पोखरमल उर्फ रामपाल जाति जाट उम्र 25 साल प्रतापपुरा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, जब्त हथियार, वाहन व अन्य सामान दो पिस्टल, सात कारतुस, मिर्ची पाउडर, लोहे का पाईप, दो मोटरसाईकिल, 29 मार्च 2019 को दोराने रात्रि गश्त लगभग 10 बजे पलसाना बाई पास रोड़ पर स्थित ऎस्सार पेट्रोल पम्प को लुटने के लिये पांच बदमाश मय हथियारों के योजना बना रहे थे जिसकी सुचना मिलने पर थानाधिकारी रानोली ने मय जाप्ता के पलसाना बाई पास रोड पर ऎस्सार पेट्रोल पम्प के पास पहुॅंचे तो पांच बदमाश मय अवैध हथियार व दो मोटरसाईकिलों के साथ पैट्रोल पम्प के पास बैठे मिले जो डकैती की योजना बनाते पाये गये जिनको पकड़ने लगे तब दो बदमाश अंधेरे व भोगौलिक परिस्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये तथा तीन बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ कपूर ने बताया कि अनुसंधान के दोरान धर्मेन्दर््र व सुरेश ने बताया कि मेरे बुआ का लड़का सुरेन्द्र निठारवाल उर्फ प्रधान जो की जयपुर जेल में व सुरेन्द्र महला उर्फ पिन्टूू जो अलवर जेल में बन्द है उन्हाेंने 2015 में रामोतार खुड़ी सरपंच की गोली मारकर हत्या की थी जो कि सरपंच चुनाव की रंजिश से संबंधित थी। ये दोनाें अपने तीसरे साथी मोन्टी उर्फ चन्द्रशेखर जांगिड़ जो कि अलवर जेल में बन्द है, अपने रिश्तेदार सुदीप जांगिड़ के माध्यम से जेल फरारी करवाकर व हथियार उपलब्ध करवाकर व सीकर में किसी बड़े जनप्रतिनिधि जो कि उद्योगपति भी है, की हत्या करवाना चाहते थे । वर्ष 2015 मेे लक्ष्मणगढ थाना क्षेत्र में रामोतार खुड़ी संरपंच की हत्या के आरोप में जयपुर जेल में बन्द सुरेन्द्र, निठारवाल उर्फ प्रधान व सुरेन्द्र महला उर्फ पिन्टू के माध्यम से हरियाणा से शूटर उपलब्ध करवाकर यह वारदात करना चाहता था। इस योजना के धन की आवश्यकता के लिए यह पेट्रोल पम्प या किसी अन्य डकैती को अंजाम देना चाहते थे। इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिये साईबर टीम सीकर की भी मदद ली गई व गिरफ्तार मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है। टीम में राममनोहर पु.नि. थानाधिकारी थाना लक्ष्मणगढ ़पवन कुमार चौबे थानाधिकारी थाना रानोली , मनीष उ0नि0. सायबर सैल सीकर , हरफुल सिंह स.उ. लक्ष्मणगढ ़, रिछपाल सिंह सउनि0 थाना रानोली,मुकेश कुमार कांनि0 नं0 904 थाना रानोली, झाबरमल कानि0 नं0 743 थाना रानोली, कमलेश कुमार कानि0 न ं0 1085 थाना रानोली, सुल्तान सिंह चालक कानि. नं. 1018 थाना रानोली शामिल रहें।