झुंझुनूं, होली के त्योहार के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की सुनिश्चिता करने के लिए चिकित्सा विभाग सख्त हैं। शुक्रवार को विभाग की तीन टीम ने जिले में 11 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं। सीएमएचओ के निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र चतुर्वेदी चिराना से कुल 4 सेम्पल नटराज रेस्टॉरेन्ट से मावा ओर कलाकंद, पिसाई केंद्र से हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर के सैंपल लिऐ। एफएसओ लालू राम यादव ने पचेरी कला से 2 सेम्पल जोधपुर मिस्ठान भंडार से 2 मावा के सेम्पल लिऐ। एफ एस ओ महेंद्र सिंह मेहनतकश कुल 5 सेम्पल चिड़ावा मिष्ठान भंडार से 2 सेम्पल मावा ओर रसगुल्ला अमित मिष्ठान भंडार से 3 सेम्पल मावा कलाकंद ओर पेड़ा का सैंपल लिया।