ताजा खबरसीकर

17 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाने के साथ ही 8 बच्चों को अपने परिजनों से मिलवाया

खाटूश्याम लक्खी मेले में

सीकर, बाल अधिकारिता विभाग सीकर की सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा के निर्देशन मे देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए खाटूश्याम लक्खी मेले में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम, मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर खाटुश्याम लक्खी मेले में माता—पिता से बिछड गये 17 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया तथा 8 ऐसे बच्चे जो एकादशी मेले मे अपने माता—पिता से बिछड़ गये उनकों टीम ने रेस्क्यू कर अपने माता पिता से मिलवाया। सभी बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल, रिना त्रिहन के समक्ष पेश कर बच्चों को कस्तूरबा व परमार्थ सेवा संस्थान व सखी सेन्टर में अस्थाई प्रवेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button