सादुलपुर, [कृष्ण फगेड़िया ] एक तरफ होली पर सभी लोग उत्साह उमंग से एक दूसरे को रंग लगाते हैं वहीं दूसरी तरह एक तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से दूर रह जाता है। गरीब तबके के बच्चे ज्यादातर त्योहार उत्साह और उमंग के साथ नहीं मना पाते है। ऐसे में मन की ख़ुशी फाउंडेशन की ओर से पायल चौधरी व एडवोकेट गायत्री पुनिया के नेतृत्व में नए कोर्ट के पास कच्ची बस्ती के झोपड़ियों के लोगो के साथ होली खेली गई । इस दौरान बालक बालिकाओं,व महिलाओं को गुलाल, पिचकारी व मिठाई वितरित की गई।
समाज सेवी एडवोकेट गायत्री पुनिया ने बताया कि मन की ख़ुशी फाउंडेशन की महिलाओं की मंशा थी कि ऐसे बच्चों तक पहुंचा जाए जिनका त्योहार गरीबी के के कारण उत्साह और उमंग से नही मनाया जा पता। त्यौहार मनाने की असली खुशी इन्ही बच्चों के बीच है। इस दौरान राजस्थानी धमालो पर महिलाओं बच्चो आदि ने जमकर नृत्य किया व फागुन की मस्ती में झूमते हुवे एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया । इस दौरान समाज सेवी एडवोकेट गायत्री पुनिया ,अंकित पुनिया नीलम पुनिया ,बिमला देवी , हाजरा ,संतोष, किस्तूरी , आदि ने गुलाल लगाया और मिठाई खिलाकर उनके साथ होली मनाई।