झुंझुनूं, निकटवर्ती ग्राम हेजमपुरा के लाडले विकास खीचड़ दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर रहते हुए यूपीएससी परीक्षा में 635वीं रैंक पर एक बार पुन: अपना चयन करवाया है। इससे पहले विकास ने 2016 परीक्षा में 795वीं रैंक प्राप्त की थी और उन्हें भारतीय रेल्वे टेऊफिक सर्विस में मौका मिला था, लेकिन विकास ने इसे ज्योईन नही किया। साथ ही अपने दिल्ली पुलिस के एसीपी जैसे अति व्यस्त पद पर रहते हुए तैयारी जारी रखी। स्थानीय गन्नी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरलालसिंह खीचड़ एवं अध्यापिका संतोष के पुत्र विकास खीचड़ तीन बहनों में सबसे छोटे विकास ने इससे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेट में इंजिनियर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। विकास ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया है। विकास के चयन पर उनके गांव हेजमपुरा में ग्रामीण खुशी व्यक्त करते हुए उनके माता-पिता को बधाई देने पहुंच रहे है