झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट सीओ महेश कालावत ने कहा है कि स्काउटिंग समाज सेवा का पर्याय है। वे शनिवार राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा के कार्यो के लिये हमेशा तत्पर रहते है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन स्काउट गाइड ने राजस्थान सरकार के मंत्री एवं स्काउट गाइड संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी व अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार एवं स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महान्ती द्वारा कोटा अधिवेशन में दिये गये पांच बिन्दुओं क्रमशः दस लाख स्काउट गाइड सड़क सुरक्षा की ओर, 10 लाख स्काउट गाइड वृद्धजन सेवा की ओर, 10 लाख स्काउट गाइड जल स्वावलम्बन की ओर, 10 लाख स्काउट गाइड स्वच्छता की ओर, 10 लाख स्काउट गाइड पर्यावरण संरक्षण की ओर अभियान को लेकर रैलियों के आयोजन के क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित स्काउट गाइड मैदान परिसर से गांधी पार्क तक एक रैली का आयोजन किया गया जिसे सीओ स्काउट महेश कालावत व सीओ गाइड सुभिता गिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उक्त बिन्दुओं को पूरा करने हेतु सीओ स्काउट कालावत द्वारा प्रतिज्ञा भी दिलाई गयी।
203 स्काउट गाइड ले रहे है प्रशिक्षण:- सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि 26 अप्रैल से शुरू हुए राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से 80 गाइडस् व 123 स्काउट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शिविर में स्काउट गाइड की विभिन्न विद्याओं जैसे नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, मैंपिग, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, गांठे, लैसिंग, अनुमान लगाना, मार्च पास्ट, ड्रिल सहित विभिन्न दक्षता बैजों का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।
शिविर में बंशीलाल, सुरेन्द्र यादव, मनोज शर्मा, छोटूराम, बनवारीलाल गोदारा, गणेशलाल, विकास गुर्जर, प्रियंका खीचड़, पदमा सिंह, सुमित्रा सिलायच, निलम राठी, ममता शर्मा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। ज्ञात रहे कि प्रशिक्षण के पश्चात माह नवम्बर में राज्य पुरस्कार आॅवार्ड हेतु तीन स्काउट गाइडस् की तीन दिवसीय परीक्षा ली जायेंगी जिसमें उतरींण होने वाले स्काउट गाइड को राज्यपाल द्वारा राज्य पुरस्कार आॅवार्ड द्वारा नवाजा जायेगा।