चुरूताजा खबर

हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रखा जारी

चूरू रोड़ सर्किल से इच्छापूरण बालाजी मंदिर तक

सरदारशहर, मेगा हाईवे पर शनिवार को दुसरे दिन प्रशासन ने हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को जारी रखा। प्रशासन की कार्रवाई को लेकर अतिक्रमण करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है। दुसरे दिन चूरू रोड़ सर्किल से इच्छापूरण बालाजी मंदिर तक का अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें मोटर मार्केट में कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन भारी पुलिस जाब्ते के सामने किसी की नहीं चली। इस दौरान लगभग 70 अतिक्रमण हटाये गये जिनमें 5 पक्की दुकानों को तोड़ा गया और लगभग दुकानों के आगे की खुली भूमि पर पक्के फर्श बना कर एवं टीन शैड लगा कर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे जेसीबी द्वारा तोड़ कर रास्ते साफ किये गये। दुसरे दिन लगभग तीन किमी के मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी ने बताया कि प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगरपालिका एवं रीडकोर कंपनी के अधिकारियों सहित मौके पर रहकर अतिक्रमण हटवाया गया। मेगा हाईवे पर कुछ लोगों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा था। रीडकोर कंपनी के स्थानीय प्रभारी दशरथसिंह ने बताया कि कई बार नोटिस दिए गए लेकिन अतिक्रमण करने वालों पर इसका कोई असर नहीं होने पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन की कार्रवाई से मेगा हाईवे पर कुछ अतिक्रमण करने वालों ने अपने अतिक्रमण खुद ही हटाने शुरू कर दिए। जिससे प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में थोड़ी राहत मिली।

Related Articles

Back to top button