तैयारियां पूर्ण, मतदान कल रविवार को
रतनगढ़ ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में
चूरू, पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 के तहत जिले के रतनगढ़ ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों में होने वाले सरपंच एवं पंच पद के रविवार को होने वाले मतदान के लिए संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। दोपहर बाद सभी मतदान दलों ने अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। मतदान दलों को रवाना करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम बलदेव शर्मा ने कहा कि मतदान से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्य को संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें ताकि आम मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने कहा कि मतदान दलों के अधिकारियों का मतदान बूथों पर ऎसा व्यवहार होना चाहिए कि जिससे बूथों पर स्वस्थ वातावरण में मतदाता अपना मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान दल के अधिकारी ईवीएम को भलीभांति चैक करें तथा चुनाव सामग्री की चैक लिस्ट से जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करने की हिदायत देते हुए मतदान दलों से कहा कि वे अपने दायित्वों एवं कत्र्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए जिले में निर्वाचन कार्य को सम्पादित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी डॉ गौरव सैनी, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, पोलीटेक्निक कॉलेज प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा सहित सहित मतदान दलों के अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
-बारह पंचायतों में होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि मतदान रविवार सवेरे 8 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रतनगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत आलसर, भरपालसर लाडखानी, गौरीसर, हामूसर, हुडेरा अगुणा, लढासर, लूंछ, मेलूसर, रतनसरा, सांगासर, सिमसिया बीदावतान, टिडियासर में सरपंच व पंच पदों के लिए रविवार को मतदान होगा। 16 मार्च को उप सरपंच का चुनाव होगा।