रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
सूरजगढ़, [के के गाँधी ] ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सांय भावठड़ी व कासनी के बीच रेल लाइन पर सांय रेवाड़ी से जयपुर जाने वाली पसैंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस की सहायता से शव को सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान पवन पुत्र हरीसिंह मेघवाल निवासी घरडाना के रूप में हुई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका पुलिस मामले की जांच कर रही है।