अजीतगढ़ खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर के खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन समिति के महावीर प्रसाद नोसादर व मुकेश कुमार जोशी ने बताया कि एस आर क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन का पहला मैच मंगोलपुरी दिल्ली और हिसार विक्रम के बीच खेला गया जिसमें मंगोलपुरी दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। जवाब में हिसार विक्रम ने अपनी पारी में 12 ओवर के मैच में 144 रन बनाये। जिसमें दिल्ली मंगोलपुरी की टीम 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 101 रन ही बना पायी। हिसार विक्रम ने यह मैच 43 रन से अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच हिसार विक्रम के विशाल को दिया गया। विशाल ने अपनी बेहतरीन पारी में शानदार 44 रन बनाये एवम जबरदस्त गेंदबाज़ी से 4 विकेट झटके और मैच को अपने नाम कर लिया। इसी प्रकार दूसरा मैच NCA जयपुर नरेंद्र और गुरदीप हिसार के बीच खेला गया जिसमें NCA जयपुर नरेन्द्र ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाये जवाब में गुरदीप हिसार 79 रन ही बना सकी। और NCA जयपुर नरेन्द्र ने ये मैच 97 रन से जीता। इस मैच में अमन को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 62 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।इसी प्रकार छठवें दिन का तीसरा मैच नीरजा मोदी क्रिकेट क्लब जयपुर बनाम शाहजहाँपुर वसीम के बीच खेला गया जिसमें नीरजा मोदी क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 121 रन बनाए जवाब में शाहजहाँपुर वसीम ने 3 विकेट खोकर 125 रन बना कर मैच जीता।
मैन ऑफ द मैच धुर्व रहे जिन्होंने 57 रन बनाए। धुर्व ने अपने पिछले मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था।