झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से हुआ बालक लापता
परिजन हो रहे हैं परेशान, ढूंढने में करें मदद
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय बालक के लापता होने की खबर सामने आ रही है। पिलानी के धिंधवा सर्किल के पास के आर मेमोरियल स्कूल के नजदीक रहने वाले राकेश कुमार चेजारा ने बताया कि मेरा बेटा गत रात्रि को घर से लापता हो गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित 15 साल उम्र कक्षा 10 में पढ़ाई करता है। 28 दिसंबर की रात 1:00 बजे वह घर से गायब हो गया। पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब रात को 3:00 बजे उनकी आंख खुली तो रोहित को घर पर नहीं पाया जिसके बाद उसे इधर-उधर तलाश किया गया। इसके बाद परिजनों ने दिन भर रिश्तेदारों में भी फोन करके रोहित के बारे में पता कर लिया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके चलते पिलानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई। वही रोहित के पिता का कहना है कि घर पर कोई विशेष बात तो नहीं हुई लेकिन हो सकता है कि दसवीं क्लास में कम नंबर आने के चलते वह कहीं चला गया हो। वहीं रोहित के पिता राकेश कुमार ने लोगों से भी उनके बेटे को ढूंढने में मदद करने की अपील की है।