झुंझुनू, राजस्थान राज्य एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने 2023-24 के राज्य बजट को ऐतिहासिक एवं किसानों के साथ-साथ हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला बताया है । डूडी ने बताया कि 2023-24 के बजट द्वारा किसानों, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं व बुजुर्गों तथा कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित परिवारों, आम-जन तथा अन्तिम पंक्ति मं खड़े व्यक्ति को सीधा लाभ पहुचाया गया है।
इस बजट से ना केवल राजस्थान राज्य की कृषि -किसानी व कृषि उद्योगों के क्षेत्र में खुशहाली आयेगी बल्की राज्य चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा । बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 में अनुदान 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किये जाने व अनुदान सीमा को 01 करोड़ से बढ़ाकर 1.50 करोड़ किये जाने की घोषणा अपने आप में ऐतिहासिक है इससे राज्य में एग्रो इण्डस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा। इसी प्रकार 500 रू. में गैस सिलेन्डर, चिरंजीवी योजना का विस्तार, किसानों को 2000 यूनिट व घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसान कल्याण कोष का विस्तार, युवाओं के लिए कृषक साथी योजना में 12 वें मिशन की शुरूवात, कृषि स्नातक बेरोजगारों को 1000 ड्रोन व 1-1 अग्रेजी माध्यम विद्यालय, पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, पशुपालन विश्वविद्यालय, पशुचिकित्सा महाविद्यालय तथा कृषि व उद्यान महाविद्यालयों की घोषणाएं भी अपने आप में ऐतिहासिक है इससे राज्य का कृषि तंत्र मजबूत होकर कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होगे व राजस्थान राज्य ओर अधिक प्रगति की ओर अग्रसर होगा ।