प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में
झुंझुनू, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं में शनिवार को प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आयोग की सदस्या नीतू सैनी ने बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 131 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 114 प्री-लिटिगेशन व 16 परिवाद / प्रार्थना पत्र थे जिनमें से 113 प्री-लिटिगेशन व 08 परिवाद / प्रार्थना पत्र कुल 122 फाईलों का निस्तारण पक्षकारान के मध्य लोक अदालत की पवित्र भावना के मध्यनजर आपसी समझाईश से किया गया। उक्त प्रकरणों में उपभोक्ताओं को कुल 12, 12,861 / रुपये की राहत दी गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री- काउन्सलिंग के दौरान अध्यक्ष राजेश कुमार (न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय झुंझुनूं) व आयोग की सदस्या नीतू सैनी व विधुत विभाग की ओर से अधिशाषी अभियन्ता अमर सिंह, मुमताज अली एवं विधि अधिकारी प्रज्ञ कुल्हार व अधिवक्तागण फूलचन्द सैनी, होशियार सिंह, सुभाष, संदीप, दशरथ व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी, चन्दन सैनी, महावीर, एजाज नबी की मामलों के निस्तारण में अहम भूमिका रही ।