झुंझुनू

होली मिलन समारोह का आगाज हुआ टीबडेवाला हवेली से

नगर परिषद सभापती नगमा बानो का किया सम्मान

झुन्झुनूं , जिला मुख्यालय के गांधी चैक स्थित टीबडेवाला हवेली में शनिवार रात्रि को जेजेटी युनिवर्सिटी के बेनर तले होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजस्थान सेवा संघ ट्रस्ट मुम्बई से आये ट्रस्टियो ने नगर परिषद सभापती नगमा बानो को शहर की प्रथम अल्पसंख्यक महिला सभापती बनने पर उनका अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में जेजेटी के चेयरपर्शन डाॅ. विनोद टीबडेवाला व बगड़ से आये अर्जूनदास महाराज ने सभापती नगमा को अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह व दुपटट्ा देकर समानित किया। समानित करने वालो में ट्रस्टि बाबूलाल ढ़ढारिया, मनमोहन बागड़ी, हनुमान प्रसाद बगड़िया, राधेश्याम जसरापुरिया, आनन्द प्रकाश गुप्ता, महावीर प्रसाद गुप्ता, अनिल प्रेमचन्द केड़िया, रामावतार अग्रवाल टांईवाला, दीनानाथ मुरारका आदि मौजूद थे।
-अभिनन्दन समारोह के बाद हुआ होली स्नेह मिलन का आगाज- इस समारोह में महेन्द्र सोनी व सज्जन दाधीच एण्ड पार्टी के द्वारा गणेश बन्दना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कलाकारो ने धार्मिक धमाल व होली के शानदार गीतो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी। यह कार्यक्रम लगभग 3 घण्टे तक चला। यह भी संयोग रहा कि झुन्झुनूं कार्यक्रम से 1 घण्टे पहले बारिस के साथ ओले गिरे। लेकिन होली के रसिया मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी टीबडेवाला हवेली के खुले चैक में होली के धमालो पर कलाकारो के साथ थीरकते नजर आये। कलाकारो ने इलक्ट्रोनिक साज पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। समारोह में शहर के गणमान्य लोगो का दादु द्वारा बगड़ के महाराज अर्जुनदास व डाॅ. विनोद टीबडेवाला ने रंग बिरंगे साफे व दुपटे पहनाकर स्वागत किया। यह कार्यक्रम फागुन माह का पहला ऐसा आयोजन था। जिससे फागुनी कार्यक्रमो की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में पूर्व सभापती खालीद हुसेन व पूर्व चेयरमैन तैयब अली, पार्षद भंवर अली, रामनारायण कुमावत, विश्वनाथ टीबड़ा, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, यातायात प्रभारी विरेन्द्र यादव, आत्माराम टीबड़ा, ताराचन्द्र भोड़कीवाला, सुभाषचन्द्र क्यामसरिया, रमेश अग्रवाल, राधेश्याम ढ़ढारिया, नरोत्तम जालान, सत्यदेव दड़िया, डाॅ. संजय कटेवा, डाॅ. ईदरीश कुरेशी, प्रमोद खण्डेलिया, दलिप मोदी, चन्द्रप्रकाश धूपिया, सुरेन्द्र बडाऊ, उमाशंकर महमिया सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी आगन्तुको का जेजेटी के उपकुलपति बी.क.े टीबडेवाला ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button