श्याम रंग में रंगा कस्बा
सूरजगढ़, [के के गाँधी] भगत हजारी लाल सैनी के सानिध्य में हजारों की तादाद में श्याम भक्त लखदातार के जयकारों के साथ निशान लेकर खाटूधाम के लिए रवाना हुए रविवार को श्री श्याम दरबार सूरजगढ़ मंदिर से निशान की विधिवत पूजा अर्चना के बाद सवा बारह बजे निशान उठा जो बाजार होते हुए मंडी स्थित श्याम मंदिर में पहुंचा जहां से श्याम भक्तों ने निशान के साथ पदयात्रा शुरू की पांच दिन की यात्रा के बाद दशमीं को निशान खाटु पहुंचेगा जहां पर एक दिन विश्राम के बाद फाल्गुन मास की बारस को सबसे पहले सूरजगढ़ निशान खाटु के श्याम मंदिर में शिखर बंद पर चढेगा पांच दिन की पदयात्रा में श्याम भक्त नाचते गाते हुए खाटु पहुंचेंगे
-जगह जगह हुआ निशान का स्वागत
मंदिर से चलने के बाद निशान का बाजार व मंडी में जगह जगह स्वागत किया गया भक्तों ने निशान पर पुष्प वर्षा कर निशान को धोक लगाई मंडी स्थित शारदा कलेक्शन पर संजय गोयल, संदीप शर्मा, संतोष कुमावत, मनोज शर्मा, रामजीलाल ने निशान की धोक लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की