झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले की बेटी आईपीएस दीक्षा यादव को गृहमंत्री अमित शाह ने बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड देकर किया सम्मानित

ग्राम कलाखरी की बेटी

झुंझुनू, जिले के ग्राम कलाखरी सिंघाना निवासी रामचंद्र बोहरा की पोती आईपीएस दीक्षा यादव पुत्री भूपेश बम्बोरिया को हैदराबाद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 74 आरआर की परेड में बेस्ट कैडेट का अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया। दीक्षा यादव अवॉर्ड पाने वाली भारत की दुसरी आईपीएस महिला बन गई। बेस्ट आवॉर्ड से सम्मानित होने पर दीक्षा के परिजन,रिश्तेदार सहित ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। दीक्षा यादव के चाचा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बम्बोरिया ने बताया कि दीक्षा यादव शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। दीक्षा ने पहले अटेम्प्ट में आईआईटी में दाखिला पा लिया था,इसके बाद यूपीएससी द्वारा परिक्षा में पहली बार में उनको आईआरएस मिला और दीक्षा का दुसरे प्रयास में आईपीएस में चयन हो गया। दीक्षा को वल्लभभाई पटेल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दीक्षा के पिता भूपेश कुमार बंबोरिया खेतड़ीनगर के एचसीएल में एजीएम है और मां सुनती यादव सरकारी अध्यापिका है। दादा रामचंद्र बोहरा,दादी मणीदेवी व चाचा डॉ मुकेश बंबोरिया दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है। दीक्षा की छोटी बहन चारू व छोटा भाई भाविक यादव एमबीबीएस कर रहे है। दीक्षा ने दसवी कक्षा खेतड़ीनगर की सोफिया स्कूल व 12वीं विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता से पास की। दीक्षा का परिवार खेतड़ीनगर थाना क्षेंत्र के बनवास नारनौल सर्किल के पास रहता है। दीक्षा ने आईपीएस बनने के लिए 8-10 घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की। नियमित समाचार पत्र पढ़ने व लेखन कार्य किया। दीक्षा ने सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों को दिया। दीक्षा ने बताया कि भविष्य में बालिका शिक्षा व खेलों को बढ़ावा व समाज में बेहतर कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। आईआईटी दिल्ली से 2018 में बीटेक की थी। तब से ही वह तैयारी में जूटकर दुसरे प्रयास में सफलता हासिल कर गांव,जिले सहित अपने माता का नाम रोशन किया। दीक्षा के दादा रामचंद्र बोहरा एक सामाजिक व्यक्ति है जो हमेशा युवाओं को पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते है।

Related Articles

Back to top button