दातारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री सीताराम लांबा ने आर्यन महिला महाविद्यालय शिश्यू रानोली के वार्षिकोत्सव, प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए छात्राओं से कहा कि वह अपनी शक्ति को आंकना सीखें। आप में भूगोल बदलने की क्षमता हैं। हम हमेशा लक्ष्य को अपनी नजर में रखें। सरकार की भविष्य में योजना है कि विद्यार्थियों को राष्ट्र भ्रमण से भारत को जानने का अवसर देकर हमें अपने राष्ट्र की विविधता में एकता की विचारधारा को और अधिक पुष्ट करे। आगामी समय में यूथ फेस्टिवल का आयोजन कर सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व संस्था के चेयरमैन श्याम लाल मुवाल के सानिध्य एवं भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन से आगाज हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश रणवां, मदन ताखर, आसिफ अली, मुकेश बाजिया, नेमीचंद गढ़वाल, विद्याधर हुड्डा उपस्थित थे।
प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं के अतिरिक्त खेल एवं कला के क्षेत्र में योगदान देने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कालीबाई मेधावी योजना अंतर्गत जिले में सर्वाधिक स्कूटी प्राप्त करने वाली इस महाविद्यालय की 6 छात्राओं को विशेष रुप से संस्था निदेशक राजेश मुवाल, एमडी रतन लाल शर्मा, प्राचार्य शिव प्रकाश ढंड द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्साहित बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक शानदार गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। विदाई वाली छात्राओं तिलकार्चन एवं माल्यार्पण से अभिनंदन कर विदाई दी। संस्था निदेशक राजेश कुमार ने विदा होने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा के कि पढ़ाई की सार्थकता तभी है जब आप अपने जीवन में लक्ष्य को हासिल करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में मधु कुमावत ने अंचल की बालिकाओं को अपनी शक्ति को पहचानने एवं उसके अनुरूप विविध क्षेत्रों में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है और इस बदलते परिवेश में नवाचारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। कार्यक्रम में विदाई प्राप्त छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान कर परंपराओं का निर्वहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य डॉ विमला डॉ बुलकेश, डॉ रेनू यादव, शैतान सिंह, लालचंद देवन्दा, प्रकाश सामोता, मनोज कंवर, कुलदीप कौर व आशा चौधरी सहित अभिभावकों की उपस्थिति रही।