अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शैला जोसफ को मिला वुमन ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड
शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक, कला, संस्कृति, राजनीति, सेना व प्रशासनिक सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन सीकर एवं पत्रकार समिति तहसील दांतारामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वुमन ऑफ द ईयर 2023 सम्मान समारोह साध्वी योग श्रीनाथ कोट बांध शाकंभरी के सानिध्य में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को जीनियस मेगा माइंड शिक्षण संस्थान एंड किड्स एकेडमी पचार में हुआ। सम्मान समारोह में शैला जोसफ, एलएचवी स्वास्थ्य विभाग पचार को वुमन ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड से नवाजा गया। राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन सीकर के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा व दांतारामगढ पत्रकार समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सैनी ने बताया कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक, कला, संस्कृति, राजनीति, सेना व प्रशासनिक सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली महिलाओं का साफा, शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड राज्य मंत्री सीताराम लांबा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश संयोजिका मधु कुमावत, सुनिता गठाला, प्रधान गेंद कंवर, प्रभुसिंह गोगावास, थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा, पचार सरपंच राहुल कुमावत, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीरु सांखला सहित अनेक जनप्रतिनिधि व भामाशाहों ने शिरकत की। सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में दांतारामगढ़, खाटूश्यामजी, पलसाना सहित आसपास के पत्रकार मौजूद रहे जिनको समाजसेवी भामाशाहों द्वारा प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सफल कार्यक्रम आयोजित करवाने में संयोजक विष्णु दत्त तिवारी व राजेश्वर भाट का सराहनीय कार्य रहा। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समाजसेवी भामाशाह बजरंग लाल, गोरधन लाल सोनी, प्रभुदयाल नेमीवाल पूर्व भाजपा इकाई अध्यक्ष पचार, गजानंद नेमीवाल, भूमि एवं पूनम मार्ट मुन्ना प्रजापत, मोहन लाल कुमावत, जयप्रकाश एलआईसी अभिकर्ता, गजानंद बेडवाल, जीतू कुमावत खुशी ई-मित्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन राजेंद्र सरोज व राजेंद्र मधुकर ने किया। कार्यक्रम आयोजक व संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।