झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बोर्ड परीक्षा 2024 में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का किया सम्मान

झुंझुनू, रविवार को राउमावि भाटीवाड में बोर्ड परीक्षा 2024 में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य राजवीर महला ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा में 21 में से 19 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की जिसमें टोपर प्रतिभा महला 87.83%, प्रियांशी शर्मा 84%, रिंकू योगी 80.50%, नीतू कुमारी 80.50%तथा प्रतिभा, प्रियांशी द्वारा विज्ञान विषय में पूरे नंबर 100/100 प्राप्त करने पर विषयाध्यापक सहीराम ओला का सम्मान किया गया। साथ ही बारहवीं कक्षा में सभी 10 में से 10 प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर टोपर सीमा कुमारी 77.40% को सम्मानित किया गया। शाला में इस बार 07 बेटियां प्रतिभा, प्रियांशी, रिंकू,नीतू,सारिका,ज्योति,सीमा गार्गी पुरस्कार हेतु चयनित हुई हैं।इस अवसर पर शिक्षक संदीप, कुलदीप, रामस्वरूप, सहीराम, अनिता, अनिल, शिवपाल तथा अभिभावक जगदीश शर्मा,दलीप महला, विनोद शर्मा,अनूप महला, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button