चुरूताजा खबर

कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विश्वास मथुरिया की अध्यक्षता में

चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ व अरावली के सहयोग से सामुदायिक सहयोग करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विश्वास मथुरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला साक्षरता अधिकारी ओम प्रकाश फगेडिया, एनवाईसी के जिला युवा समन्वयक मंगल जाखड़, सालासर बालाजी धाम के विष्णु पुजारी, डॉ अमजद खान, डॉ अहसान गौरी, ब्रह्मकुमारी सुमन बहन, शहर काजी अनवार पीर, मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सभा मुख्त्यार सिंह, हसन रियाज चिश्ती मंचस्थ रहे। कार्यक्रम को सबोधित करते हुये डॉ विश्वास मथुरिया ने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। कोरोना के विकट काल में मानवता को सर्वोच्च मानकर काम करने वाले योद्धाओं के दम पर ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सके। हमें आगे भी कोराना की गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी है।

कोविड प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने कोरोना काल के अनुभवों को साझा करते हुये आगे सजग रहने पर बल दिया। ओम प्रकाश फगेडिया, ब्रहाकुमारी सुमन बहन, शहर काजी अनवार पीर, हमसन रियाज चिश्ती ने भी संबोधित करते हुए कोविड महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वालों की सराहना की। इस दौरान कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हेमन्त सिहाग, अमजद तुगलक, आसिफ टीपू खान, राकेश कुमार, नितिन बजाज, भागीरथ सैनी, गायत्री शर्मा, सुमेर सिंह सिहाग, सद्याम, जगदीश प्रसाद, शिशपाल महला, इन्द्राज प्रजापत, जयकुमार शर्मा, रामविहारी सालासर को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व यूनिसेफ की राजकुमारी, गौरव शर्मा, हेमराज शर्मा, दलीप धानियां ने मचंस्थ अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button