झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में टाॅपर रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान

झुंझुनू, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय जयपुर द्वारा बी.एसी. नर्सिंग प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया जिसमें नोरंगराम दयान्नद ढूकिया नर्सिंग काॅलेज की छात्रा पूनम सिंह पुत्री नरेन्द्र सिंह ने 84.13 प्रतिषत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है निकिता पुत्री संजीव कुमार ने 82.66 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और छात्र राहुल गोदारा पुत्र बुन्टीराम गोदारा ने 82.53 प्रतिषत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान सचिव डाॅ. संदीप ढूकिया ने उत्कर्ष परिणाम कि लिए समस्त स्टाफ व छात्र/छात्राओं को बधाई दी और आगे भी इससे अधिक परिश्रम कर इससे भी अधिक उत्कर्ष परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. सुनिता ढूकिया ने टाॅपर रहने वाले छात्र/छात्राओं को माला पहनाकर प्रषस्ती पत्र देकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी और बताया कि छात्राओं ने स्कूल में काॅलेज में अपनी शत-प्रतिषत उपस्थिति और अनुषासन से इसे प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं को टाॅपर रहने वाली छात्राओं से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर संस्था के प्रिंसिपल विवेक त्रिपाठी ने छात्र/छात्राओं व स्टाफ को उत्कर्ष परिणाम की बधाई दी और बताया कि 9 छात्र/छात्राओं ने 80 प्रतिषत से एवं 18 छात्र/छात्राओं ने 75 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये है व हर बार की तरह इस वर्ष भी संस्था की होनहार छात्र/छात्राओं ने नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज की प्रतिष्ठा में वृद्वी की है इस अवसर पर राजेश माण्डिया, पंकज लामोरिया, विष्णु किरोडीवाल, अहसान अली, जाकिर अली, पूजा, व सुमित शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button