दांता में 30 फीट रावण के पुतले का भव्य आतिशबाजी के साथ किया दहन
स्थानीय कलाकारों व बच्चों द्वारा दशहरे मेले में अलग-अलग किरदार निभाते हुए दिया योगदान
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] विजयादशमी दशहरा पर्व समिति, दांता द्वारा आयोजित महोत्सव 2023, दशहरा पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान दशहरा पर्व समिति के कलाकारों द्वारा अलग-अलग किरदार निभाते हुए अनेक करतब दिखाए गए जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। तीर कमान से रामजी ने रावण का वध किया इसी के साथ रंगीन आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला धू धू कर जल उठा। रावण दहन के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। दांता कस्बे में दशानन का 30 फीट के पुतले का रंगीन आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। इस दौरान आस पास के गांवों से आए हुए लोगों ने दशहरा मेले का आनंद लिया। मेले में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष ओर बच्चे मोजूद रहे।
दशहरा पर्व समिति के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को चौपड़़ बाजार दांता में धनुष यज्ञ, रावण बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, सुर्णपरखा का नाक कान छेदन, सीता हरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हुए तथा मंगलवार को दोपहर 02:15 बजे चौपड़ बाजार से राजकीय खेल मैदान तक भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, उसके बाद राजकीय खेल मैदान, दांता में लंकादहन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण मेघनाद संवाद, मेघनाद वध, कुंभकर्ण वध तथा रावण वध, उसके बाद सायं 08.15 बजे से चौपड़ बाजार दांता में भगवान श्रीराम का राजतिलक तथा स्थानीय कलाकारों व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।