झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ स्कूल में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 अप्रैल को

विशाल भंडारे का आयोजन 16 अप्रैल हनुमान जयंती को

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। संस्थान के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योति किरण एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट वापी गुजरात के तत्वावधान में स्कूल प्रांगण में निर्मित बालाजी मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व दिवस 13 अप्रैल को शाम हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं गुरुवार 14 अप्रैल को प्रातः 7:15 विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा पिरामल दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचेगी। इसके उपरांत मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें संत सानिध्य के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास महाराज, ओम नाथ महाराज, नवरत्न गिरी महाराज, भानी नाथ महाराज एवं आकाश गिरी महाराज की उपस्थिति रहेगी। वही 15 अप्रैल को विद्यालय में सुंदरकांड पाठ एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 16 अप्रैल शनिवार हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button