मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने कहा
चूरू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों तथा पीईईओ से कहा है कि वे राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं जिस विद्यालय में होती हैं, उस विद्यालय के मारपीट से संबंधित शिक्षक पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और निजी विद्यालय पर विभागीय नियमानुसार मान्यता रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने सभी सीबीईओ से कहा है कि वे ऎसी घटना प्रकाश में आने के बाद तत्काल संबंधित पीईईओ के माध्यम से जांच कराकर रिपोर्ट भिजवाएंगे।