राजस्थान ओर ओडिशा के राज्यपाल ने खाटूश्यामजी में
सीकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने मंगलवार को खाटू श्याम मंदिर में पूजा-दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। दोनों राज्यपाल खाटू में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल को श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, प्रतापसिंह चौहान ने राज्यपाल मिश्र को श्याम बाबा की प्रतिमा और चांदी का छत्र भेंट किया। खाटू मंदिर में दर्शन करने के बाद राज्यपाल मिश्र , प्रोफेसर गणेशीलाल ने लखदातार होटल के पास बनने वाली सिरसा वालों की श्याम शरणम् धर्मशाला का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि खाटूश्यामजी केवल तीर्थ स्थान नहीं होकर खाटूधाम है क्योंकि यहां के वायुमंडल में हमेशा भक्ति का प्रवाह बहता रहता है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि खाटू धाम में बनने रही धर्मशाला में पुस्तकालय की सुविधा भी होगी जहां श्रद्धालुओं को भक्ति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की र्धामिक और पौराणिक पुस्तकों के पढ़ने की भी सुविधा मिल पाएगी। कार्यक्रम में राज्यपाल ने संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का भी पठन किया। साथ ही मोरवी नंदन खाटूश्याम चालीसा पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि खाटू में बनने जा रही धर्मशाला भव्य होगी जिसमें श्याम भक्तों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पुस्तकालय की सुविधा होने से श्रद्धालुओं को भक्ति भावना के साथ-साथ बोद्धिक ज्ञान की भी प्राप्ती होगी। कार्यक्रम में श्याम शरणम् धर्मशाला के पदाधिकारी डॉ.मनोज कुमार, भूपेंद्र कुमार गुप्ता,मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, मुनीश सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल कुमार महला, नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव,दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश कुमार मीणा, तहसीलदार विपुल चौधरी, ईओ विशाल यादव, रींगस पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, खाटूश्याम थानाधिकारी रिया चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।