झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्व.श्रीमती ज्यानकी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आदर्शनगर बगड़ में 71 यूनिट रक्तदान

स्व श्रीमती ज्यानकी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर सेठ जी डी ए एल रूंगटा उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रीतिदेवी मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महन्त श्री अर्जुन दास जी महाराज व पूर्व विधायक डॉ मूल सिंह शेखावत ने फीता काटकर किया। स्व श्रीमती ज्यानकी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में सोसायटी सचिव भंवरलाल सैनी,संस्थापक प्रो हितेश सैनी,संरक्षक महेन्द्र शास्त्री,कोषाध्यक्ष दीपक सैनी,उपाध्याय रमेश सैनी,सलाहकार दीपक टेलर,प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा,निदेशक रमेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। रक्तदान शिविर में 71 यूनिट बी डी के अस्पताल झुंझनूं की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। पुष्पांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अजय सिंह शेखावत,शिक्षक नेता राजपाल फोगाट,मनजीत चौधरी,एकेडमिक निदेशक वीरेंद्र सिंह शेखावत,रमेश सैनी झुंझनूं,भीमसिह सैनी झुंझनूं,रोहिताश्व सैनी,महेंद्र सैनी,राकेश तंवर,राजेश सैनी,ईना सैनी,मुकुल शर्मा,नरसाराम सैनी,अजीत सैनी,कपिल शर्मा,ताराचंद सैनी ने पुष्पांजलि अर्पित की। स्व श्रीमती ज्यानकी देवी की स्मृति में एक वृक्ष का रोपण कर इसकी परवरिश की जिम्मेदारी सोसायटी परिवार की ओर से ली गई। रक्तदान शिविर में सुगनसिह, शिवचन्द सैनी,मदनलाल,महावीर प्रसाद,सुरेश सैनी,कपिल सैनी,मोहित सैनी,मुकुल सैनी,रामनिवास सैनी,दमयन्ती सैनी,सुमन सैनी,शारदा सैनी,ग्यारसी देवी का सराहनीय सहयोग रहा। गौरतलब है कि प्रीतिदेवी मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में क्षेत्र में समय समय पर लोक कल्याणकारी कार्यो का आयोजन किया जाता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button