चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

RTH बिल के विरोध में सेवारत चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर किया कार्य

झुंझुनू, प्रस्तावित RTH बिल के विरोध में राज्य के निजी चिकित्सकों ने राज्य भर में अनिश्चितक़ालीन मेडिकल बंद का आह्वान करते हुए सरकार तक अपनी बात और भावना पहुँचाने हेतु मुखर आंदोलन शुरू कर दिया है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) भी संयुक्त संघर्ष समिति (JAC) के इस आव्हान के साथ हैं। यह जानकारी जानकारी देते हुए डॉ कैलाश राहड़ (प्रवक्ता )अरिस्दा संघ झुनझुनू ने बताया कि इस बिल के विरोध में अरिस्दा राज्य कोर कमेटी के निर्णयानुसार अरिस्दा संघ झुनझुनू के अध्यक्ष डॉ जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका के नेतृत्व में अपने चिकित्सक साथियों के समर्थन में बी डी के ज़िला अस्पताल के सरकारी चिकित्सकों ने आज से “काली पट्टी” बांध कर कार्य किया। साथ ही यदि शांतिपूर्ण गांधीवादी तरीक़े से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे राज्य के किसी भी चिकित्सक साथी अथवा चिकित्सा संस्थान के साथ शासन द्वारा किसी भी प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही होती है तो अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के सभी अरिस्दियन और भी कड़े फैसले लेने के लिए भी तैयार है।

आज 20 मार्च से झुनझुनू ज़िले के सभी सेवारत चिकित्सको ने “काली पट्टी” बांध कर सरकार द्वारा प्रस्तावित इस काले कानून का विरोध किया। इस अवसर पर डॉ S.A. जब्बार,डॉ राजेंद्र ढाका, डॉ अंजली गुप्ता, डॉ जगदेव सिंह,डॉ बंसीधर झाझडिया , डॉ प्यारेलाल भलोठिया, डॉ कैलाश राहड़ , डॉ सलीम, डॉ संदीप बेनीवाल ,डॉ गौरव बुरी, डॉ मारूफ खान, डॉ संजय अचरा, डॉ इकराज,डॉ राजेंद्र गजराज, डॉ अजय ढाका, डॉ प्रियंका भास्कर, डॉ सपना, डॉ पूनम , डॉ शक्ति सिंह , डॉ सुनील, डॉ राजेश डूडी, डॉ संजय,डॉ संदीप,डॉ सुरेश मील ,डॉ नवीन,डॉ राहुल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button