खेलकूदताजा खबरसीकर

नावां कुचामन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

खेल एक सिक्के के दो पहलू होते है- डॉ.एच आर कालेर

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] घाटवा कस्बे के रामलीला मैदान में नावा कुचामन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डा. हरदेव कालेर ने बताया की हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते है और किसी भी टीम को हारकर निराश नहीं होना चाहिए और आगे जीत के लिए कोशिश करनी चाहिए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता घाटवा सरपंच पूरणमल कुमावत द्वारा की गई मुख्य अतिथि डॉक्टर हरदेव कॉलेर तथा मोहन लाल कुमावत उप प्रधान कुचामन, शैतान डूकिया, पूर्व सरपंच भंवर लाल, उपसरपंच सुरेंद्र शेखावत, महावीर यादव रहे । सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों का आयोजक टीम हेमंत घाटवा के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया और राष्ट्र गान के उदघोष के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।इस प्रतियोगिता का पहला मैच 786 घाटवा टीम vs जिजोट के बीच खेला गया जिसमें घाटवा 786 विजेता रही । उद्घाटन समारोह में पप्पू खा, प्रदीप यादव, रमेश पारिक पुरन मल मेघवाल, गोरूराम गढ़वाल, मालसिंह शेखावत, सुरेंद्र शेखावत, धर्मवीर मीणा, सुरेश कटारिया, श्याम सिंह, बजरंग जी थोरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button