सीकर, झुंझुनू और नीमकाथाना क्षेत्र को शामिल किया
सीकर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सीकर संभाग में नवसृजित क्षेत्रीय कार्यालय का शुक्रवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रथम अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश कुमार बंसल ने अपने पद का कार्यग्रहण किया। इस नए कार्यालय में सीकर, झुंझुनू और नीमकाथाना क्षेत्र को शामिल किया गया है। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी और कर्मचारी वृत कार्यालय सीकर में उपस्थित रहे। कार्यालय के स्थापित होने से क्षेत्र की जनता को अब जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और सीकर संभाग से ही विभिन्न स्वीकृतियां जारी की जा सकेंगी। साथ ही इससे कार्यों की सघन मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।इस क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से सीकर संभाग के निवासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी और जन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
इस दौरान चुन्नी लाल भास्कर एसई सीकर, सुभाष नेहरा एसई झुंझुनू , संतरादेवी वरीष्ठ लेखाधिकारी, राम प्रसाद गौड़, पूरणमल गीला, डॉ० संजय खीचड़, दीपेन्द्र सिंह शेखावत,सागरमल ओला, मोहसिन खान, किरण बाजिया, यशवन्त सिंह सामोता, गौरीशंकर मीणा, प्रवीण शर्मा, अशोक सिंह, सचिन माथुर, हीरालाल, रोहित मीणा, भोपाल सिंह, नरेन्द्रशर्मा भागीरथ मल, कैशव यादव सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।